Home Email Recover deepak kaushal February 02, 2019 1 Comments Facebook Twitter Can permanently deleted emails be recovered fromGmail: कई बार जीमेल से ई-मेल्स को डिलीट करने के बाद याद आता है कि इसमें तो जरूरी चीजें भी शामिल थीं, जिन्हें शायद अभी नहीं हटाना चाहिए था। ऐसे में यह सवाल होता है कि क्या डिलीट किए गए ई-मेल्स को रिकवर किया जा सकता है। आपको बता दें कि जीमेल से हमेशा के लिए डिलीट किए गए ई-मेल्स को 30 दिनों के भीतर वापस रिकवर किया जा सकता है। हालांकि, इसके बाद ई-मेल्स वापस नहीं रिकवर किए जा सकते हैं। ई-मेल्स को रिकवर करने का तरीका क्या है आइए जानते हैं।सबसे पहले तो अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन कीजिए। लॉगइन के साथ ही आपको मेन इंटरफेस में बायीं ओर कंपोज के नीचे कई विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। इसमें फोल्डर के साथ-साथ सब-फोल्डर भी होते हैं। More के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपको वहां कई और विकल्प नजर आएंगे।इन विकल्पों Chats, All Mail, Spam, Trash, Categories, Manage Labels, Create New Label में हमें Trash पर क्लिक करना होता है। यहां दिखने वाली लिस्ट में जो आइटम हमें रिकवर करना है उस पर क्लिक करना है। फिर Move To Inbox में क्लिक करते ही वह वापस से दिखने लगते हैं। हालांकि, 30 दिन बाद इन ई-मेल्स को वापस रिकवर करना संभव नहीं है। Facebook Twitter
very necessary in every small field
ReplyDeletetechnology write for us
Post a Comment